![राख के ढेर से - Out of the Ashes [Hindi]](http://dhdindia.in/cdn/shop/products/OutofAshes_Hindi_Q0735HD-CoverImg_{width}x.png?v=1650611177)
अपने दुखों में परमेश्वर पर भरोसा रखना
कष्ट और मुसीबतों के समय में अक्सर हमारे सामने कठिन प्रश्न उठ खड़े होते है जैसे कि परमेश्वर कहा है? कठिनाइयों के समय में मेरी प्रतिक्रिया कैसी हो? क्या परमेश्वर भला और र सरसामर्थशाली है? इस खोज श्रृंखला [डिस्कवरी सीरीज़] की पुस्तिका में बिल क्राउडर द्वारा लिखित ‘राख के ढेर से उठकर’ में आपको पीड़ाओं स जूझते अय्यूब के संघर्ष का पता चलेगा | अय्यूब की कहानी द्वारा आपको पता चलेगा कि बिना अपने प्रश्नों के उत्तर पाए हुए भी आप कैसे परमेश्वर पर भरोसा कर सकते है? और जब आप परमेश्वर द्वारा दिए गए अपनी सभी पीड़ाओ के उत्तर को क्रूस पर देखेंगे तब आप एक नए दृष्टिकोण को पाएंगे I